जानें म्यूचुअल फंड या एफडी में से किसमें निवेश रहेगा सुरक्षित और होगा फायदा ही फायदा
मान लीजिये कि आप 5-7 लाख रुपये की रकम को कहीं निवेश करने का विचार कर रहे हैं। आपने दो विकल्प भी सोच रखे हैं। पहले हैं पोस्ट ऑफिस में सावधि जमा (एफडी) और दूसरा है म्यूचुअल फंड में निवेश। एफडी में जोखिम नहीं होगा लेकिन ब्याज सीमित मिलेगा, वहीं म्यूचुअल फंड्स में जोखिम होगा लेकिन रिटर्न भी अच्छा मिलने की उम्मीद होगी।