FY 2025-26 Q1: सिप्ला का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ा, बजाज फिनसर्व ने भी किया दमदार प्रदर्शन
सिप्ला (Cipla Ltd)
सिप्ला ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,178 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये हो गया है, यानी साल-दर-साल साफ बढ़त मिली है। इसके साथ ही कुल आय भी 6,694 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,957 करोड़ रुपये पहुंच गई। ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी ने सुधार दिखाया है।