शेयर मंथन में खोजें

भू-राजनीतिक तनाव से बाजार में दहशत, जानिये विजय चोपड़ा का विश्लेषण

Expert Vijay Chopra: पिछले दो साल से बाजार भूराजनीतिक तनाव से जूझ रहा है। लेकिन वर्तमान परिदृश्‍य में इजरायल-ईरान का संघर्ष अलग स्‍तर का है। ईरान मध्‍य एशिया की बड़ी ताकत है। फिलहाल जो संघर्ष है उसे तात्कालिक रूप से समझना मुश्किल लगा रहा है।

अभी हम ये नहीं कह सकते हैं कि कितना और दिक्‍कत आ सकती है। इसके अलावा जुलाई में ट्रंप टैरिफ की 90 दिनों की रोक खत्‍म होगी, तो आगे क्‍या हालात बनेंगे, वो देखना होगा। इसलिए मेरे विचार से बाजार में अभी अस्थिरता जारी रह सकती है और हमें इसे हल्‍के में नहीं लेना चाहिए। 

(शेयर मंथन, 17 जून 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख