Nifty & Bank Nifty Prediction : दबाव में भारतीय बाजार, रह सकता है करेक्शन-कंसोलिडेशन
अमेरिकी बाजारों में 50 डीएमए का दायरा टूटने से भारतीय बाजार पर दबाव आ रहा है। हालाँकि निफ्टी 19300 के स्तर के नीचे नहीं गया है। निफ्टी बैंक में भी थोड़ी कमजोरी जरूर है। बाजार का एक डाटा प्वाइंट इशारा कर रहा है कि करेक्शन का दौर लंबा चल सकता है।