Nifty Bank Prediction: 52800 का स्तर होगा अहम, इसके नीचे जाने पर लें एक्जिट
Expert Shomesh Kumar: हाल के दिनों में बैंकिंग क्षेत्र से लिए नजरिया सकारात्मक हुआ है। इसकी वजह ये है कि सीआरआर में कटौती होने से बैंकों के पास ऋण देने के लिए नकदी बढ़ गयी, जिससे उनके आय के साधन का विस्तार हुआ। मेरा मानना है कि बैंक स्टॉक का समय अभी आया नहीं है और आने वाले दो साल में ये अच्छा पैसा बना कर देंगे।