बाजार कमजोर, मगर ताजा बिकवाली 25,000 टूटने पर संभव : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 158 अंक नीचे, जबकि सेंसेक्स 542 अंकों के नुसान के साथ बंद हुआ।