शेयर मंथन में खोजें

अडानी पावर (Adani Power) को राहत, शेयर उछला

अडानी पावर (Adani Power) की बिजली की दरें बढ़ाने की अर्जी को मंजूरी मिल गयी है।
केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (CERC) ने कंपनी के गुजरात स्थित मुंद्रा बिजली संयंत्र से आपूर्ति की जाने वाली बिजली की दरों में बढ़ोतरी की अर्जी स्वीकार कर ली है।
सीईआरसी ने कंपनी को मुआवजा राशि मुहैया कराने लिए एक समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया है। इस समिति का गठन एक सप्ताह के भीतर किया जाना है। 
गौरतलब है कि कंपनी ने संयंत्र के लिए इंडोनेशिया से आयातित कोयले की कीमतों में वृद्धि की वजह से बिजली की दरों में वृद्धि का फैसला लिया था। इस संयंत्र से गुजरात और हरियाणा में बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन बिजली मूल्यवृद्धि के मामले में इन राज्य सरकारों से निराशा हाथ लगने के बाद कंपनी ने आईसीआरसी का रूख किया।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। दोपहर 1:07 बजे 11.99% की मजबूती के साथ यह 49.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख