
अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि वह केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार को खरीदेगी। कंपनी के मुताबिक यह सौदा 5379 करोड़ रुपये में होगी। अल्ट्राटेक के इस अधिग्रहण से सीमेंट जैसे बहुत ही कंपीटिटिव सेक्टर में क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
डील के तहत अलट्राटेक केसोराम के हर 52 शेयर के बदले कंपनी के 1 शेयर जारी करेगी। इस डील के बाद केसोराम अपने दो इंटीग्रेटेड इकाई अल्ट्राटेक सीमेंट को सौंपेगी। आपको बता दें किकेसोरम की यह दो सीमेंट इकाई कर्नाटक और तेलंगाना में स्थित है। डील के तहत अल्ट्राटेक ने 173.15 रुपये प्रति शेयर का ऑफर दिया है। यह भाव केसोराम के बंद भाव से 33.75% प्रीमियम पर है। अल्ट्राटेक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस डील के बाद कंपनी के पास पश्चिमी और दक्षिणी भारत के बाजारों में मौजूदगी मजबूत करने में सहायता मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इस अधिग्रहण के बाद भारत में 20 करोड़ टन सालाना सीमेंट उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा। अल्ट्राटेक का शेयर बीएसई (BSE) पर 3.10% चढ़कर 9,003.65 रुपये प्रति शेयर तो केसोराम इंडस्ट्री का शेयर 4.93% चढ़ कर 139.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2023)
Add comment