जुलाई-सितंबर तिमाही में सीमेंस का मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़ा
सीमेंस का जुलाई-सितंबर तिमाही यानी चौथी तिमाही में मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़कर 663 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
सीमेंस का जुलाई-सितंबर तिमाही यानी चौथी तिमाही में मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़कर 663 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
पेपर ऐंड पैकेजिंग बोर्ड कंपनी जेके पेपर बोर्ड ने दो कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी दो कंपनियों के अधिग्रहण पर 578 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी Horizon Packs Private Ltd (HPPL) यानी हॉरिजन पैक्स प्राइवेट लिमिटेड और Securipax Packaging Private Ltd (SPPL) यानी सिक्योरिपैक्स पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड का चरणबद्ध तरीके से अधिग्रहण करेगी।
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप व्हील संयुक्त उपक्रम यानी ज्वाइंट वेंचर (JV) का गठन करेगी। कंपनी यह संयुक्त उपक्रम इजरायल की कंपनी रेडलर टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर बनाएगी।
केंस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। कंपनी का इश्यू प्राइस 587 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 775 रुपये प्रति शेयर वही एनएसई (NSE) पर शेयर 778 प्रति शेयर पर सूचीबद्ध (लिस्ट) हुआ।