महिंद्रा सस्टेन (Mahindra Susten) और मित्सुई (Mitsui) मिल कर करेंगी सौर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की प्रमुख सौर ऊर्जा कंपनी महिंद्रा सस्टेन (Mahindra Susten) और जापान की सबसे बड़ी और सबसे प्रमुख वैश्विक व्यापार और निवेश कंपनियों में से एक मित्सुई (Mitsui) ने करार किया है।