जेएसपीएल का आरआईएनएल से लिक्विड स्टील की आपूर्ति के लिए करार
जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने आरआईएनएल यानी (RINL) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के साथ करार का ऐलान किया है। JSPL ने यह करार आने वाले अंगुल प्लांट को लिक्विड स्टील की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया है।