क्षमता विस्तार के लिए कैंपस एक्टिववियर ने मैरिको से खरीदी जमीन
स्पोर्ट्स ऐंड एथलीजर फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिववियर ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसने एक जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने जमीन का यह अधिग्रहण एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी मैरिको से की है। कंपनी ने यह जमीन हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में किया है।