आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में फेडरल बैंक (Federal Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोल्टास (Voltas) में खरीदारी की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर फेडरल बैंक को 87.70 रुपये के ऊपर खरीद कर 89.50/90.40 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 86.80 रुपये है। भारती एयरटेल को 341.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 346.80/349.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 338.50 रुपये का है।
Add comment