शेयर मंथन में खोजें

बाटा इंडिया (Bata India), भारत फोर्ज (Bharat Forge) खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,030 और 6,100 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने बाटा इंडिया (Bata India) और भारत फोर्ज (Bharat Forge)  खरीदने की सलाह दी है।
तकनीकी तौर पर निफ्टी को अपने हाल के उच्चतम स्तर 6,340 से तीखी गिरावट का सामना करना पड़ा और यह 5,930-5,970 के अपने पुराने समर्थन दायरे में फिर से प्रवेश कर गया। वहाँ से इसने ऊपर जाना आरंभ किया। नीचे की ओर 5,930 पर इसके लिए अहम सहारा है और इससे फिसलने पर यह 5,800 तक लुढ़क सकता है। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6,000-6,030 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,100-6,120 पर बाधा मिल सकती है।  
 
बाटा इंडिया खरीदें
कारोबारी इसे 1,015-1,030 के लक्ष्य के लिए 990-992 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 980 रखें। 
 
भारत फोर्ज खरीदें 
कारोबारी इसे 355-360  के लक्ष्य के लिए 346-347 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 341 रखें। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"