तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए सेंचुरी (Century) और पेट्रोनेट (Petronet) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।
भौमिक का कहना है कि सेंचुरी (680.95) के शेयर भाव कुछ नीचे आने पर इसे खरीदें। इस सौदे में ऊपर की ओर 687, 691 और 695-98 रुपये के लक्ष्य रखे गये हैं। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 668 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
Add comment