शेयर मंथन में खोजें

एचसीएल टेक, एचडीआईएल, विप्रो बेचें: आशु

तकनीकी विश्लेषक आशु कक्कड़ ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीआईएल और विप्रो में बिकवाली की सलाह दी है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मौजूदा भाव 326 रुपये है। आशु कक्कड़ की सलाह है कि इसे 320 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस सौदे में 328  रुपये पर घाटा काटने का स्तर तय करके रखें। इसके अलावा उन्होंने एचडीआईएल (338) में भी बिकवाली की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 333 रुपये और घाटा काटने का स्तर 340 रुपये पर है।
आशु के मुताबिक विप्रो में भी बिकवाली बनती है। इसका मौजूदा भाव 649 है। इसे 643 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें । इसमें घाटा काटने का स्तर 652 रुपये रखें। आशु कक्कड़ ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2009)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख