शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemiclas), आंध्र बैंक (Andhra Bank), जिंदल स्टील (jindal Steel), डिश टीवी (Dish TV) और राने इंजन (Rane engine) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

राजेश अग्रवाल ने गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (749.15) को 785.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 725.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आंध्र बैंक (57.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 59.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 56.00 रुपये होगा। जिंदल स्टील (119.00) को 122.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 117.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डिश टीवी (108.15) को 112.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 106.00 रुपये का है। उन्होंने राने इंजन (674.15) को 710.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 650.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)

Comments 

शेयर मंथन
0 # शेयर मंथन 2017-03-31 10:09
शुक्रवार 31 मार्च को सुबह के कारोबार में
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स में 1.83% की मजबूती है
आंध्र बैंक 0.95% नीचे है
जिंदल स्टील में 3.11% की बढ़त
दिलीप बिल्डकॉन 0.30% ऊपर
डिश टीवी में 0.32% की मजबूती
राने इंजन में 1.57% की जोरदार बढ़त
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख