शेयर मंथन में खोजें

क्या नुवामा वेल्थ का शेयर मल्टीबैगर बनेगा? विशेषज्ञ से जानें शेयर का विश्लेषण

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में अंकुर दीर्घकालिक विकास की दृष्टि से निवेश के लिए उनका सवाह हैं। मौजूदा स्थिति में इसका वैल्यूएशन लगभग 24-25 गुना दिखाई देता है। विकास दर अच्छी है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि कंपनी की ग्रोथ में मंदी आ रही है। यदि तिमाही बिक्री को ध्यान से देखें तो स्पष्ट है कि यह ट्रेंड विस्तार का नहीं बल्कि संकुचन का है, और यही मुख्य चिंता का विषय है। इसके बावजूद, यदि हम अलग-थलग इसका मूल्यांकन करें तो इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती। आइए, शोमेश कुमार की इस टिप्पणी में देखते हैं कि इस शेयर की चाल आने वाले दिनों में किस तरह की रह सकती है।


(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 
 
 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख