शेयर मंथन में खोजें

सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises), इंडियन ऑयल (Indian Oil), एनसीसी (NCC), इंडियाबुल्स रियल (Indiabulls Real) और डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने पिरामल एंटरप्राइजेज(2237.60) को 2340.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2,166.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इंडियन ऑयल(422.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 429.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 418.00 रुपये होगा।  एनसीसी(91.20) को 95.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 89.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने इंडियाबुल्स रियल (105.85) को 110.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 103.00 रुपये का है। उन्होंने डॉ रेड्डीज(2640.95) को 2675.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2625.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)

Comments 

शेयर मंथन
0 # शेयर मंथन 2017-04-17 10:12
करीब 10:10 बजे :-
पिरामल एंटरप्राइजेज - 0.88% मजबूत
इंडियन ऑयल - 1.18% चढ़ा
एनसीसी - 0.16% कमजोर
इंडियाबुल्स रियल - 9.97% की जबरदस्त उछाल
डॉ रेड्डीज - 2.29% उछला
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख