 तांतिया कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (Tantia Constructions Ltd) को ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता (Eastern Railway, Kolkata) की ओर से एक ठेका मिला है।
तांतिया कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (Tantia Constructions Ltd) को ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता (Eastern Railway, Kolkata) की ओर से एक ठेका मिला है।
यह ठेका करीब 24.11 करोड़ रुपये का है। इस ठेके के तहत कंपनी को विभिन्न निर्माण कार्यों को करना है। 
शेयर बाजार में आज के कारोबार में तांतिया कंस्ट्रक्शंस के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में 65.90 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद सुबह 11:35 बजे कंपनी का शेयर भाव 0.70% की बढ़त के साथ 64.45 रुपये पर है। कल के कारोबार में यह 64 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment