शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में सन फार्मा घाटे से मुनाफे में लौटी

चौथी तिमाही में सन फार्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कंपनी जहां पिछले साल इसी तिमाही में जहां घाटे में थी, इस साल मुनाफे में लौट आई है। कंपनी पिछले साल के 2277 करोड़ घाटे के मुकाबले 1980 करोड़ रुपया मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की आय 9446 करोड़ रुपये से बढ़कर 10930 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।

 कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 2179 करोड़ रुपये से बढ़कर 2530 करोड़ रुपये हो गया है। बेहतर प्रदर्शन से कंपनी के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। मार्जिन 23.1% से बढ़कर 25.9% है। कंपनी की अन्य आय 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी को चौथी तिमाही में 170 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटाभी हुआ है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3273 करोड़ रुपये से बढ़कर 8474 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की आय 38654 करोड़ रुपये से बढ़कर 43866 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।चौथी तिमाही में भारतीय कारोबार से आय 8.7% बढ़कर 3364 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय 2925 करोड़ रुपये से बढ़कर 3534 करोड़ रुपये रही है।

 

(शेयर मंथन 29 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"