एग्रोकेमिकल की दिग्गज कंपनी यूपीएल (UPL) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। यूपीएल ने पहली तिमाही में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी 102 करोड़ मुनाफे के मुकाबले 527 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कंपनी की आय में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। वहीं कंपनी की आय कंसो आय 8963 करोड़ रुपये से बढ़कर 9067 करोड़ रुपये रही है। वित्तीय लागत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 700 करोड़ रुपये से बढ़कर 913 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट देखी गई है और यह 1592 करोड़ रुपये से घटकर 1146 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी भारी गिरावट देखी गई है। मार्जिन 17.8% से घटकर 12.6% के स्तर पर आ गया है। कंपनी की ओर से दिए गए गाइडेंस में उम्मीद जताई गई है कि FY25 की दूसरी छमाही में मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। पहली तिमाही में में वॉल्यूम में वृद्धि 16% रही है। एग्री उत्पादों की कीमतों में 14% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का फॉरेक्स घाटा 319 करोड़ रुपये से घटकर 45 करोड़ रुपये रह गया है। मार्च तिमाही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए आय ग्रोथ का गाइडेंस दिया था जिसमें आय 4-8% जबकि कामकाजी मुनाफे में 50% की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई थी। शुक्रवार को यूपीएल का शेयर 4.08% गिर कर 537.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 4 अगस्त 2024)
Add comment