LEQSELVITM दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर रोक, शेयर पर दिखा दबाव
फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मा को अमेरिकी कोर्ट से झटका लगा है। न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने LEQSELVITM (deuruxolitinib) दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर शुरुआती तौर पर रोक लगाई है। इस दवा का इस्तेमाल alopecia areata के इलाज में किया जाता है।