GAIL India Q3 Results : गेल इंडिया के PAT में 42% की उछाल आयी, कंपनी ने 5.50 रुपये का अंतरिम लाभांश की घोषणा की
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल ऐंड गैस कंपनी गेल इंडिया (Gail (India) Ltd) ने सोमवार (29 जनवरी) को चालू वित्त वर्ष (FY24) की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किये। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही तक ऑपरेशंस से उसने 98,304 करोड़ रुपये राजस्व के तौर पर अर्जित किये हैं।