महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और मुथूट फाइनेंस बेचें, एनटीपीसी खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (14 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra Ltd) और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने, जबकि एनटीपीसी (NTPC) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (14 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अदाणी पावर (Adani Power Ltd), पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX Ltd), जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power Ltd), रेमंड (Raymond Ltd) और ऐस्ट्रल (Astral Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।