भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें, गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (10 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Godrej Consumer Products Ltd) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (10 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd), दीपक फर्टिलाइजर्स ऐंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन (Deepak Fertilisers And Petrochemicals Corp Ltd), वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld Ltd), वेदांता (Vedanta Ltd) और त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।