मंगलवार, 20 जून के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने मंगलवार (20 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty), सेंसेक्स (Sensex) और डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) को खरीदने सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार(19 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए सेंचुरी टेक्सटाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज (Century Textiles and Industries Ltd), मेघमणि फाइनकेम (Meghmani Finechem Ltd), लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India), सीएंट (Cyient Ltd) और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।