सोमवार, 19 जून के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (19 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX Copper), एमसीएक्स क्रूड ऑयल (MCX Crude Oil), निफ्टी (Nifty), बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) को खरीदने, जबकि डॉलर-रुपया या यूएसडी आईएनआर (Usdinr) बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (19 जून) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए टोरेंट पावर (Torrent Power Ltd), इंडियन बैंक (Indian Bank), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries Ltd), टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) और महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।