टाटा स्टील और विप्रो खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (30 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में टाटा स्टील (Tata Steel) और विप्रो (Wipro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (30 जनवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए वी मार्ट रीटेल (V-Mart Retail), डीएलएफ (DLF), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India), पीवीआर (PVR) और टाटा पावर कंपनी (Tata Power Co) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।