सोमवार, 19 सितंबर के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (19 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए सुमितोमो केमिकल (Sumitomo Chemical), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health & Allied Insurance), वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles), ईआईडी पैरी इंडिया (EID Parry India) और विजय डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।