एसबीआई लाइफ, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस खरीदें, सीमेंस बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज ने आज अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में सोमवार (04 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए एसबीआई लाइफ (SBI Life) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) के शेयर खरीदने और सीमेंस (Siemens) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (04 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors), एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट (SBI Cards & Payment), मिसेज बेक्टर्स फूड (Mrs. Bectors Food), स्पंदना स्फूर्ति (Spandana Sphoorty) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।