केनरा बैंक और डालमिया भारत खरीदें, आरती इंडस्ट्रीज बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (15 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में केनरा बैंक (Canara Bank Ltd) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने, जबकि आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries Ltd) को बेचने की सलाह दी है।