शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में एंड्योरेंस टेक्नोलॉजी, महिंद्रा सीआईई और एसीसी खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में एंड्योरेंस टेक्नोलॉजी (Endurance Technology), महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) और एसीसी (ACC) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि एंड्योरेंस टेक्नोलॉजी (1,225) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 1,200-1,190 रुपये के ऊपर जमे रहने तक और खरीदें। सिमी ने सौदे में मध्य अवधि के लिए 1260, 1290, 1310 और 1350-1370 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 1,180/1,175 रुपये रखें।
महिंद्रा सीआईई (254) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 240-244 रुपये के ऊपर जमे रहने तक इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए मध्य अवधि में 262, 267 और 270-75 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 290-295 रुपये रखें।
एसीसी (1,335) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 1,310-1,300 रुपये के ऊपर रहने तक इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए छोटी-मध्य अवधि में 1355,1368, 1375 और 1390-1420 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 1,290/1,280 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"