साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार उठापटक के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद
अमेरिका के बाजारों में दबाव देखने को मिला। डाओ जोंस में 0.87% की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक में 0.05% की मामूली बढ़त रही। वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में 0.7% की कमजोरी देखी गई। क्रेडिट सुईस से से जुड़े चिंता का बाजार पर असर दिखा।