सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (01 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए वोल्टास (Voltas), रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स (Alembic Pharmaceuticals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।