शेयर मंथन में खोजें

गुरुवार 10 नवंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा है कि 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने के मामले में लोगों को परेशान होने या अनावश्‍यक जल्‍दबाजी करने की जरूरत नहीं है।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार को बताया कि 500 और 2,000 रुपये के नये नोट के बाद बाजार में जल्‍द ही 1,000 रुपये के नये नोट भी जारी किये जायेंगे। इसके अलावा सरकार की योजना 10, 20 और 50 रुपये के नोटों को बदलने की भी है।
घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की बिक्री में अक्तूबर में 4.48% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के मुताबिक, अक्तूबर में यात्री वाहनों की बिक्री 2,80,677 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 2,68,630 इकाई रही थी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 265.15 अंक या 0.97% की बढ़त के साथ 27,517.68 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 93.75 अंक या 1.11% की मजबूती के साथ 8,525.75 पर रहा।
यूको बैंक (UCO Bank) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 384.83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 26.17% की बढ़ोतरी के साथ 479.85 करोड़ रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"