शेयर मंथन में खोजें

जाइडस लाइफसाइंसेज शेयरों का विश्लेषण, क्या निवेशकों के लिए यह सही मौका है?

हेमी रावल जानना चाहते हैं कि उन्हें जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फार्मा सेक्टर के प्रमुख नामों में शामिल ज़ाइडस लाइफ साइंसेज़, जिसे पहले कैडिला हेल्थकेयर के नाम से जाना जाता था, लंबे समय से भारतीय स्वास्थ्य सेवा बाजार में भरोसेमंद कंपनी मानी जाती रही है। बिजनेस के आधार पर देखें तो कंपनी की स्थिति मजबूत है। वैल्यूएशन की बात करें तो स्टॉक लगभग 18–19 गुना अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है, जो फार्मा सेक्टर के हिसाब से एक आकर्षक मूल्यांकन माना जाता है। जो निवेशक इसे दीर्घकालीन नजरिए से देख रहे हैं, उनके लिए कंपनी की गुणवत्ता और निरंतर ग्रोथ इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। बस सही स्तर का इंतजार करें और ट्रेंड की पुष्टि होते ही इसमें निवेश की रणनीति अपनाएँ।


(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख