शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट से जानें सियाराम सिल्क मिल्स शेयरों का विश्लेषण, क्या कंजम्पशन थीम में मजबूत दांव बन सकता है?

भगवती जानना चाहते हैं कि उन्हें सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सियाराम सिल्क मिल्स लंबे समय से भारतीय टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट बाजार में एक विश्वसनीय नाम माना जाता है। जैसे-जैसे देश में कंजम्पशन थीम यानी उपभोग आधारित बिजनेस तेजी पकड़ रहे हैं। कंपनी का बिजनेस मॉडल वैल्यू चेन के अंतिम हिस्से फिनिश्ड गारमेंट्स पर आधारित है। यह वह सेगमेंट है जहाँ सबसे अधिक मार्जिन मिलता है, क्योंकि उत्पाद सीधे उपभोक्ता के हाथों में जाता है। सियाराम की ब्रांड पोजिशनिंग और बाजार में मौजूदगी इसे एक स्थिर और विश्वसनीय खिलाड़ी बनाती है। यह कोई ऐसा स्टॉक नहीं है जो तुरंत तेज रिटर्न दे दे, लेकिन लंबी अवधि में, 1 से 3 साल के निवेश क्षितिज पर, यह स्थिर और सतत रिटर्न दे सकता है।


(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख