Stock Market Outlook: शेयर बाजार में मंदी का डर कितना, ऐसे में रिटेल निवेशक क्या करें?
Expert Shomesh Kumar: शेयर बाजार में डर से या किसी के कहने से कुछ नहीं होता है। बाजार में अनुशासित हो कर बने रहने से लाभ मिलता है। बाजार में अगर आप 3-4 साल का समय देंगे, अनुशासित रहेंगे और उचित मूल्यांकन वाले स्टॉक खरीदेंगे तो आपको लाभ जरूर होगा।