शेयर मंथन में खोजें

सीपीएसई ईटीएफ (CPSE ETF) के फॉलो-ऑन फंड ऑफर (FFO) को मिले 8 गुना आवेदन

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के चौथे फर्दर फंड ऑफर (FFO) या एफएफओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

एफएफओ को करीब 8 गुना आवेदन मिले हैं। सरकार को 3,500 करोड़ रुपये के मूल इश्यू की तुलना में लगभग 28,000 करोड़ रुपये के आवेदन मिले, जिसमें सरकार ने अपने पास 10,000 करोड़ रुपये रखने का निर्णय लिया है। याद रहे कि यह सीपीएसई ईटीएफ की कुल पाँचवी किस्त और चौथा एफएफओ है। इससे पहले सीपीएसई ईटीएफ की चार किस्तों में केंद्र सरकार ने 28,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। सरकार ने सबसे पहले मार्च 2014 में 3,000 करोड़ रुपये, जनवरी 2017 में 6,000 करोड़ रुपये, मार्च 2017 में 2,500 करोड़ रुपये और नवंबर 2018 में 17,000 करोड़ रुपये जुटाये थे।
सीपीएसई ईटीएफ का चौथा एफएफओ शुक्रवार को बंद हुआ, जो 19 मार्च को खुला था। पहले दिन एंकर निवेशकों ने 6,072 करोड़ रुपये के आवेदन भेजे थे। बता दें कि इश्यू का लगभग 30% यानी करीब 1,050 करोड़ रुपये के शेयर एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। इस लिहाज से एंकर निवेशकों ने आरक्षित हिस्से के लिए करीब 5.78 गुना आवेदन भेजे। जबकि पिछले साल नवंबर में आये एफएफओ में एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित कोटे को करीब 5.5 गुना आवेदन मिले थे। तब सरकार ने एंकर निवेशकों के लिए 2,400 करोड़ रुपये का निवेश कोटा तय किया था, जबकि इसकी तुलना में एंकर निवेशकों ने करीब 13,300 करोड़ रुपये के आवेदन भेजे थे।
इस बार एंकर निवेशकों में बीएनपी पारिबास आर्बिट्रेज, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, क्रेडिट सुइस सिंगापुर, एडलवाइस अल्फा फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर और मॉर्गन स्टेनली (फ्रांस) शामिल रहे। वहीं ईटीएफ में 11 केंद्र सरकारी कंपिनयाँ मौजूद हैं, जिनमें ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, आरईसी, पावर फाइनेंस कॉर्प, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया और एसजेवीएन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"