शेयर मंथन में खोजें

ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures) को मिले ठेके, शेयर चढ़ा

ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures) को कई देशों से निर्यात ठेके मिले हैं। 
ये ठेके 1200 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को केन्या, तंजानिया, नामीबिया, नाइजीरिया, फिलिपिंस और तजाकिस्तान आदि देशों से ट्रांसमिशन लाइनों और सब स्टेशनों के निर्माण के लिए दिये गये हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, टावर जाँच आदि कार्य शामिल हैं। इसमें 3600 मेगावाट टावरों के निर्माण और आपूर्ति से जु़ड़े ठेके भी शामिल हैं। 
शेयर बाजार में कंपनी का शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 22.70 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 12:41 बजे 5.12% की मजबूती के साथ यह 21.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख