शेयर मंथन में खोजें

विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 1.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

31 मई को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फोरेक्स 1.875 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 421.867 अरब डॉलर हो गया।

इससे पिछले सप्ताह में फोरेक्स 1.99 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 419.99 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई के आँकड़ों के मुताबिक 31 मई 2019 को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्ति, फोरेक्स भंडार का एक प्रमुख घटक, 1.946 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 394.134 अरब डॉलर की हो गयी, जिससे फोरेक्स पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2018 को फोरेक्स ने 426.02 अरब डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किये आँकड़ों के अनुसार कई हफ्तों तक स्थिर रहने के बाद देश का स्वर्ण भंडार 6.29 करोड़ डॉलर घट कर 22.958 अरब डॉलर रह गया, जबकि विशेष आहरण अधिकार या विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) 23 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.443 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ आरबीआई की आरक्षित स्थिति 53 लाख डॉलर घट कर 3.331 अरब डॉलर की रह गयी। (शेयर मंथन, 08 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"