शेयर मंथन में खोजें

आरबीआई (RBI) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य (Viral Acharya) ने दिया इस्तीफा

खबरों के अनुसार आरबीआई (RBI) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य (Viral Acharya) ने अपना कार्यकाल समाप्त होने के 6 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है।

खबर के मुताबिक आचार्य ने अगस्त में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में सीवी स्टारर अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में वापस लौटने की वजह से फैसला लिया है।
खबरों की मानें तो आरबीआई ने विरल आचार्य के इस्तीफे की खबर की न पुष्टि की है और न ही इसे खारिज किया है, मगर आचार्य ने अपने इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
आचार्य ने 6 जून को आयोजित आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई के आखरी दिनों में वे आरबीआई से विदा हो सकते हैं।
न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी ने पीएचडी आचार्य का आरबीआई में कार्यकाल 20 जनवरी 2017 से बतौर डिप्टी गवर्नर शुरू हुआ था।
पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद ऐसी अटकलें थीं कि आचार्य भी केंद्रीय बैंक छोड़ देंगे। इस समय आचार्य आरबीआई में वित्तीय स्थिरता इकाई, मौद्रिक नीति विभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, वित्तीय बाजार संचालन विभाग और वित्तीय बाजार विनियमन विभाग के प्रभारी हैं। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"