शेयर मंथन में खोजें

सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मई को खत्म हफ्ते में भी जारी रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 22 मई 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.005 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 490.044 अरब डॉलर हो गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 15 मई 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.726 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 487.039 अरब डॉलर हो गया था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) इस दौरान 3.035 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 451.706 अरब डॉलर हो गयी। याद रहे कि 15 मई को समाप्त सप्ताह में यह 1.122 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 448.670 अरब डॉलर हो गयी थी।
इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.127 अरब डॉलर की कमी के साथ 32.779 अरब डॉलर रह गया। 15 मई को खत्म हफ्ते में यह 0.616 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 32.906 अरब डॉलर पर पहुँच गया था।
वहीं विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 22 मई को समाप्त सप्ताह में 0.008 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 1.432 अरब डॉलर के रहे। 15 मई को खत्म हफ्ते में यह 0.002 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.425 अरब डॉलर के हो गये थे।
इस दौरान आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 0.089 अरब डॉलर बढ़ कर 4.127 अरब डॉलर हो गया। 15 मई को खत्म हफ्ते में यह 0.013 अरब डॉलर घट कर 4.038 अरब डॉलर रहा था। (शेयर मंथन, 30 मई 2020)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"