शेयर मंथन में खोजें

साल 23-24 की पहली छमाही में आईपीओ से धन उगाही 26% घटी : प्राइमडाटाबेस

प्राथमिक बाजार के आँकड़ों पर काम करने वाली देश की प्रमुख संस्था प्राइमडाटाबेस डॉट कॉम के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 31 भारतीय कॉर्पोरेट्स ने प्रथम सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से 26,300 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी। यह पिछले साल की समान अवधि में 14 आईपीओ के माध्यम से जुटायी गयी 35,456 करोड़ रुपये की पूँजी से 26% कम है। हालाँकि पिछले साल आये भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ को छोड़ दिया जाये तो आईपीओ से धन उगाही पिछले साल के मुकाबले 76% बढ़ी है।

प्राइम डाटाबेस समूह के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया के मुताबिक कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 43,694 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल पूँजी सृजन में 69% की इजाफा दर्ज किया गया जो 73,747 करोड़ रुपये पर रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में सबसे बड़ा आईपीओ मैनकाइंड फार्मा का आया था। इसका आकार 4,326 करोड़ रुपये था। इसके बाद जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर और आरआर केबल के आईपीओ का स्थान है, जो क्रमश: 2,800 करोड़ रुपये और 1,964 करोड़ रुपये के थे। वहीं, सबसे छोटा आईपीओ का आकार 67 करोड़ रुपये का प्लाजा वायर्स का रहा। पहली छमाही में आये 31 आईपीओ में से 21 आईपीओ अगस्त और सितंबर के दो महीनों में आये हैं।

हल्दिया के मुताबिक वित्तीय क्षेत्र (BFSI) से 1525 करोड़ रुपये या छह फीसदी पूँजी जुटायी गयी, जो पिछले साल 61% थी। नये समय की तकनीक कंपनी (NATC) क्षेत्र से सिर्फ एक आईपीओ आया यात्रा कंपनी का, जिसने प्राथमिक बाजार की रफ्तार सुस्त होने की ओर इशारा किया।

इस वित्त वर्ष के पहले हिस्से में 48 कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी को ऑफर दस्तावेज सौंपे, जबकि पिछले साल की सामान अवधि में 45 कंपनियाँ नियामक के पास पहुँची थीं। इसके अलावा 23 कंपनियों ने 43,000 करोड़ रुपये के आकार की आईपीओ मंजूरी का लाभ नहीं उठायी, जबकि दो कंपनियों ने 5,500 करोड़ रुपये के आकार वाले अपने आईपीओ के ऑफर दस्तावेज सेबी से वापस ले लिये।

दूसरी छमाही की कतार काफी मजबूत दिख रही है और 28 कंपनियों को 38,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, 41 कंपनियाँ 44,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

(शेयर मंथन 04 अक्तूबर 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"