शेयर मंथन में खोजें

एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा का महिलाओं को तोहफा, कम ब्‍याज और ब‍िना गारंटी के म‍िलेगा लोन

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अंतरराष्‍ट्रीय मह‍िला द‍िवस पर महिला उद्यमियों के लिए कम ब्याज दर के साथ बिना गारंटी वाले लोन की पेशकश की है। बैंक ने 'अस्मिता' नाम से उत्पाद पेश क‍िया है, जिसका मकसद महिलाओं को कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराने का व‍िकल्‍प देना है।

बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने बताया कि 'अस्मिता' से महिलाओं की नेतृत्व क्षमता वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों को आसानी से लोन मिलेगा। पब्‍ल‍िक सेक्टर के बैंक ने रूपे की तरफ से संचालित 'नारी शक्ति' प्लेटिनम डेबिट कार्ड भी पेश किया है। इसे खासतौर पर महिलाओं के मद्देनजर तैयार किया गया है। बैंक के एमडी विनय टोंस का कहना है कि नयी पेशकश तकनीकी नवाचार और सामाजिक समानता का प्रतीक है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी दिया तोहफा

एसबीआई के अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी महिलाओं को खास तोहफा दिया है। बैंक ने महिलाओं के लिए 'बॉब ग्‍लोबल महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता' पेश किया है। इसके तहत बैंक की तरफ से ग्राहकों को जमा पर ज्‍यादा ब्याज, कम प्रोसेस‍िंग शुल्क के साथ होम लोन और लॉकर किराये पर छूट की सुव‍िधायें भी दी जायेंगी। महिला खाताधारकों के लिए इस तरह की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला बैंक है।

मिलेगा अधिक लाभ

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने प्रमुख एनआरआई पेशकश में से एक बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ सेव‍िंग अकाउंट में सुधार किया है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को ज्‍यादा फायदेमंद बैंकिंग सुविधाओं और लाभों को बढ़ाया गया है। बैंक की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने बताया कि बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ सेव‍िंग अकाउंट आज की वैश्विक भारतीय महिलाओं की बदलती गतिशीलता को पहचानता है। इस तरह देखा जाये तो दो बैंकों ने महिलाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र में बड़ी पहल की है।

(शेयर मंथन, 10 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख