
पिछले 5 महीनों से शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में कोई भी निवेशक जोखिम नहीं लेना चाहता है। वह अपने पैसे को लेकर सतर्क है और कहीं भी निवेश की स्थिति में गारंटीड रिटर्न चाहता है। अगर आप भी ऐसा ही रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
कम रकम के साथ भी कर सकते हैं निवेश
यह एक सरकारी स्कीम है जो एफडी की तरह काम करती है। इस स्कीम में निवेश करने वालों को निश्चित ब्याज दर पर अच्छा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना की खासियत यह है कि आप 1,000 रुपये जितनी कम राशि के साथ भी इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं तय नहीं है।
साथ ही सरकार समर्थित होने के कारण इसमें पूँजी डूबने का कोई खतरा नहीं होता है। 5 साल के निवेश पर आय कर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। वहीं, इस स्कीम में 6 महीने के बाद निकासी की सुविधा निवेशकों को मिलती है। हालाँकि इस दौरान कुछ पेनल्टी लग सकती है।
निश्चित ब्याज दर
इस योजना की एक और खास बात ये है कि मैच्योरिटी के बाद यह योजना ऑटोमेटिक रिन्युअल की सुविधा भी प्रदान करती है। अगर आप रिटर्न को लेकर चिंतित हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस स्कीम में अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपये को 5 साल के लिए निवेश करता है, तो उसे 7.5% की दर से ब्याज मिलेगा। इसमें ब्याज हर तिमाही पर कंपाउंड होता है, जिससे निवेश की राशि पर रिटर्न अधिक मिलता है। ऐसे में आप बिना जोखिम के अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालाँकि, निवेश करने से पहले स्कीम के बारे में पूरी तरह आश्वस्त हो जायें, तभी निवेश करें।
(शेयर मंथन, 18 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)