शेयर मंथन में खोजें

मार्च तिमाही में 76% बढ़ा टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ, लेकिन बिक्री रही सपाट

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनियों में एक टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में मिश्रित प्रदर्शन किया। एक ओर कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 76.5% बढ़कर 1,167 करोड़ रुपये पर पहुँच गया, वहीं कुल बिक्री में कोई विशेष वृद्धि नहीं दिखी।

मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 154.88 करोड़ डॉलर रही, जो पिछली तिमाही की तुलना में 1.2% कम है और सालाना आधार पर लगभग स्थिर है। पूरे वित्त वर्ष (2024-25) में टेक महिंद्रा की कुल बिक्री 626.4 करोड़ डॉलर रही, जो एक साल पहले की तुलना में 0.2% कम है। हालाँकि, स्थिर मुद्रा के आधार पर यह 0.3% अधिक है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 80.3% की बड़ी छलाँग के साथ 4,252 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। वहीं, कर पूर्व कमाई का मार्जिन 360 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 9.7% पर पहुँच गया।

कंपनी के प्रबंधन ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) को दिशा बदलने वाला दौर (टर्नअराउंड फेज) बताया है और चालू वित्त वर्ष (2025-26) में स्थिरता आने की उम्मीद जाहिर की है। इसके साथ ही प्रबंधन ने अगले वित्त वर्ष (2026-27) में प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन (बिक्री में वृद्धि के संदर्भ में) करने का लक्ष्य तय किया है। प्रबंधन का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान डॉलर में उसकी बिक्री में सालाना 4% की औसत वृद्धि (सीएजीआर) हो सकती है।

तिमाही के दौरान कंपनी को अच्छे सौदे मिले। इस दौरान उसे कुल 79.8 करोड़ डॉलर के सौदे मिले। इनमें दो बड़े सौदे (10-10 करोड़ डॉलर से अधिक) शामिल हैं। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 2.7 अरब डॉलर के सौदे किये, जो एक साल पहले की तुलना में 43% अधिक है।

कंपनी ने प्रोजेक्ट फोर्टियस के माध्यम से परिचालन की दक्षता बढ़ाने, कृत्रिम मेधा (एआई) व स्वचालन (ऑटोमेशन) पर निवेश करने और टेकएम कंसल्टिंग तथा एआई सुइट जैसे नये प्रयासों के साथ वित्त वर्ष 2026-27 तक 15% कर पूर्व आय मार्जिन का लक्ष्य तय किया है। हालाँकि वर्तमान वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में 12.5% और वित्त वर्ष 2026-27 में 14% मार्जिन की उम्मीद की जा रही है।

(शेयर मंथन, 06 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"