शेयर मंथन में खोजें

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने चौथी तिमाही में किया बढ़िया प्रदर्शन, 26% बढ़ गया शुद्ध लाभ

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में एक पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी को इस तिमाही में 396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो साल भर पहले की तुलना में 26% अधिक है। एक तिमाही पहले यानी दिसंबर 2024 में समाप्त हुई तिमाही की तुलना में भी यह 6% ज्यादा है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 28% बढ़कर 1,400 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 37.52 करोड़ डॉलर रही। स्थिर मुद्रा के हिसाब से इस तरह कंपनी की बिक्री में एक तिमाही पहले की तुलना में 4.5% की तेजी आयी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 18.8% बढ़कर 140.91 करोड़ डॉलर पर पहुँच गयी।

कंपनी की कर-पूर्व आय के मार्जिन (एबिटा मार्जिन) में भी सुधार आया। उसने बताया कि मार्च 2025 तिमाही में एबिटा मार्जिन 15.6% रहा, जो एक तिमाही पहले से 70 आधार अंक और साल भर पहले की तुलना में 110 आधार अंक ऊपर है। पूरे वित्त वर्ष में उसका एबिटा मार्जिन 14.7% रहा, जो साल भर पहले से 30 आधार अंक अधिक है।

कंपनी ने सभी क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन दिखाया। बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई) के क्षेत्र में कंपनी ने 6.1% की वृद्धि दर्ज की। यह क्षेत्र उसके कुल कारोबार में 32.3% हिस्सेदारी रखता है। इसी तरह 40.9% हिस्सेदारी रखने वाले प्रौद्योगिक, मीडिया एवं दूरसंचार (टीएमटी) क्षेत्र में 5.2% की और 26.8% हिस्सेदारी रखने वाले स्वास्थ्य सेवा (हेल्थकेयर) क्षेत्र में 0.4% की वृद्धि दर्ज की गयी। कंपनी को भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

आज (6 मई को) दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर 1.68% नीचे 5,440 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

(शेयर मंथन, 06 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"