शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में बजाज फिनसर्व का संतुलित प्रदर्शन, कर्ज कारोबार बना विकास का इंजन

वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज फिनसर्व ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में संतुलित प्रदर्शन किया। कंपनी की समेकित आय सालाना आधार पर 14% बढ़कर 36,596 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। वहीं, समेकित आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही के दौरान साल भर पहले से 14% बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। कर्ज कारोबार ने एक बार फिर से विकास की गति को बनाये रखा, जबकि बीमा खंड में प्रदर्शन मिश्रित रहा।

कंपनी के लिए कर्ज के कारोबार ने विकास के इंजन का काम किया। चौथी तिमाही में इसकी प्रबंधित परिसंपत्तियाँ (एयूएम) 26% बढ़कर 4,16,661 करोड़ रुपये हो गयीं। साथ ही, इस खंड में शुद्ध लाभ 17% बढ़कर 4,480 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में भी सुधार आया। इसकी सकल शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ मात्र 0.96% रहीं।

बीमा कारोबार में सामान्य बीमा प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में 13% की गिरावट आयी, जो मुख्यतः लेखांकन के बदलावों और कम टेंडर बुकिंग के कारण रहा। हालाँकि, फसल व सरकारी योजनाओं को छोड़कर मुख्य बीमा प्रीमियम में 8% की वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान कंपनी का समग्र अनुपात (कंबाइंड रेशियो) दावों का अनुपात बढ़ने से 104.8% तक पहुँच गया।

जीवन बीमा खंड ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। इस खंड में प्रीमियम में 13% की वृद्धि और नये कारोबार (वीएनबी) में 14% की बढ़त के साथ 549 करोड़ रुपये की आय हुई। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मार्जिन (एनबीएम) 400 आधार अंक बढ़कर 22.1% पर पहुँच गया। इसके अलावा, जीवन बीमा खंड में प्रबंधित परिसंपत्तियाँ 13% बढ़कर 1,23,734 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी।

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का रणनीतिक पुनर्गठन BALIC 2.0 दीर्घकालिक रूप से सकारात्मक है। इसके तहत उत्पादों के पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित कर अधिक मार्जिन वाले खुदरा उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस बदलाव से परिचालन में आय बेहतर होने और लागत नीचे आने की उम्मीद है। हालाँकि इससे प्रीमियम की वृद्धि पर अल्पकालिक दबाव पड़ सकता है।

बजाज फिनसर्व का शेयर बुधवार (14 मई) को 0.084% की मामूली तेजी के साथ 2,019.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 14 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"